KBC 12 के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत हुई मंगलवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट अनामया योगेश दिवाकर के साथ जो उडुपी, कर्नाटक से आए हैं. अनामया कारों की जबरदस्त जानकारी थी.अनामया दिवाकर केबीसी से 50 लाख जीतकर गए. मगर 1 करोड़ रूपये का सही जवाब उन्हें नहीं पता था. इसीलिए उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया. यह था प्रश्नकर्ण का कौन-सा पुत्र कुरुक्षेत्र युद्ध में जीवित बच गया था, जिसने बाद में युधिष्ठिर के अश्वमेघ यज्ञ में भाग लिया था?A- वृषकेतूB- सत्यसेनC- वृषसेनD- बृहंत इसका सही जवाब वृषसेन है. अनामया ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें गाड़ियों का बेहद शौक है. इसी दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि शो में उनके कमरे में मस्टैंग कार का एक पोस्टर लगा हुआ है.