LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता मैच, संजू सैमसन ने खेली नाबाद 71 रन की पारी

मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स द्वार दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में अपने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: April 27, 2024 11:15 PM2024-04-27T23:15:14+5:302024-04-27T23:28:17+5:30

LSG vs RR: Rajasthan Royals won the match against Lucknow Super Giants by 7 wickets, Sanju Samson played an unbeaten inning of 71 runs. | LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता मैच, संजू सैमसन ने खेली नाबाद 71 रन की पारी

LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता मैच, संजू सैमसन ने खेली नाबाद 71 रन की पारी

googleNewsNext
Highlightsलखनऊ सुपर जायंट्स द्वार दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में अपने 3 विकेट खोकर हासिल कियाराजस्थान के संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 71 रन (33 गेंदें, 7*4, 4*6) बनाए उनके अलावा ध्रुव जुरेल 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे

LSG vs RR, IPL 2024: शनिवार को आईपीएल के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने फिर से शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से मात दी। मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स द्वार दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में अपने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 71 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने केवल 33 गेंदों का सामना किया। अपनी नाबाद पारी में सैमसन ने 7 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा ध्रुव जुरेल 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। 

राजस्थान रॉयल्स की यह 9 मुकाबलों में 8वीं जीत है, जिसके साथ ही अब अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज रहते हुए 16 अंक हो गए हैं, जिसके आसपास फिलहाल कोई भी टीम नहीं है। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (24 रन) और जोस बटलर (34 रन) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। हालांकि उनके बल्लों से आज बड़ी पारी नहीं आ सकी। रियान पराग केवल 11 रन जोड़े।  लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और अमित मिश्रा शामिल थे, जिन्हें एक-एक सफलता हाथ लगी। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए। राहुल ने 48 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाये तो वहीं हुड्डा ने 31 गेंद में सात चौके की मदद से 50 रन बनाये। दोनों ने 11 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम की शानदार वापसी करवायी। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने  31 रन पर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

Open in app