भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए साल 2018 भी खास होने वाला है। साल की शुरूआत में सैमसंग ने अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी s9 और s9 प्लस को लॉन्च किया था। वहीं, हाल ही में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में नोकिया, मोटो और आसुस ने भी अपने स्मार्टफोन्स को पेश किया।