मां दुर्गा की आराधना का पर्व यानि नवरात्रि नजदीक आ रहा है। ऐसे में कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां दुर्गा पूजा के लिए 50 किलो सोने से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार की गई है। इस मूर्ति की कीमत की अगर हम बात करें तो यह 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस समय भारत में सोना लगभग 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और ऐसे में 50 किलो सोने से मां दुर्गा की मूर्ति बनाया जाना सबसे बड़ा आश्चर्य है। नवरात्रि में दुर्गा पूजा शुरू होने पर कोई भी व्यक्ति मां दुर्गा की इस प्रतिमा के दर्शन कर सकता है।