googleNewsNext

मकर संक्रांति 2020 कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 6, 2020 11:30 AM2020-01-06T11:30:45+5:302020-01-06T11:52:53+5:30

हिन्दू धर्म में मकर सक्रांति के त्यौहार का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन से पिछले एक महीने से चला आ रहा मलमास या खरमास का समय खत्म हो जाता है। इस वजह से सभी मांगलिक कार्य जैसै शादी-विवाह और दूसरे शुभ कार्य भी शुरू हो जाते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति मनाने की अलग-अलग परंपराएं है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान आदि करने का भी काफी महत्व है।


टॅग्स :मकर संक्रांतिलोहड़ीत्योहारधार्मिक खबरेंहिंदू त्योहारMakar SankrantiLohriFestivalReligious NewsHindu Festival