googleNewsNext

Ganesh Chaturthi 2021: 10 सितंबर से शुरू हो रहा है गणेश उत्सव, इस शुभ मुहूर्त पर करें घर पर पूजा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2021 04:01 PM2021-09-04T16:01:47+5:302021-09-04T16:02:22+5:30

 

गणेश उत्सव को भारत में सभी जगह बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व में गणपति बप्पा को तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं. इस दिन गणपति बप्पा की खास पूजा अर्चना की जाती है.इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यह त्यौहार मनाया जाता है. सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणेश को प्रसन्न करने का ये सबसे अच्छा वक्त होता है. देशभर में 10 दिन का गणेशोत्सव आयोजित होता है. जगह-जगह गणेश पांडाल की रौनक देखते ही बनती है. इन दस दिनों में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनके मनपसंद भोग लगाए जाते हैं. मान्यता है कि गणेश जी रिद्धि-सिद्धि और सुख एवं शांति प्रदान करते हैं.

टॅग्स :गणेश चतुर्थीभगवान गणेशGanesh ChaturthiLord Ganesha (Ganapati)