googleNewsNext

Chaiti Chhath 2020: चैती छठ इस बार कब है? कैसे करते हैं छठ का व्रत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2020 08:44 AM2020-03-04T08:44:07+5:302020-03-04T08:44:07+5:30

छठ व्रत साल में दो बार मनाया जाता है। कार्तिक की छठ पूजा की ही तरह चैत्र माह में पड़ने वाले छठ का बहुत महत्व है। मुख्य रूप से सूर्यदेव की उपासना का ये महापर्व बिहार सहित पूर्वांचल के कई हिस्सों और नेपाल के कई क्षेत्रों में भी मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ माई सूर्य देवता की बहन हैं। इसलिए इन दिनों में सूर्य की उपासना से छठी मईया खुश होती हैं और साधक के घर-परिवार में सुख और शांति प्रदान करती हैं।

टॅग्स :छठ पूजाChhath Puja