जिस तरह हिन्दू धर्म में अमावस्या का काफी महत्व होता है, ठीक उसी तरह हर महीने आने वाली पूर्णिमा (Purnima) भी महत्व रखती है. पूर्णिमा पर केवल चंद्र देव की ही पूजा नहीं होती बल्कि इस दिन भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा की जाती है. वैशाख माह की पूर्णिमा और भी विशेष है क्योंकि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. यही कारण है कि वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) भी कहा जाता है जो इस बार 26 मई को है.