googleNewsNext

Bhai Dooj 2019: क्या है भाई दूज का महत्व और पूजन विधि

By मेघना वर्मा | Published: October 25, 2019 12:52 PM2019-10-25T12:52:17+5:302019-10-25T12:52:17+5:30

मान्यता है के भाईदूज केअगर बहनें भाईयों को तेल मलकर गंगा यमुना के जल में स्नान करवाए तो ये बहुत शुभ होता है अगर ऐसा कर पाना संभव न हो तो सामान्य जल का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसके बाद बहने विष्णु और गणेश जी की पूजा के बाद भाई को एक चौकी पर बिठाएं और शुभ मुहूर्त में भाइयों को टीका लगाये उसके हाथों मे एक श्रीफल दें ताकि उसकी उम्र लंबी हो.

टॅग्स :भाई दूजहिंदू त्योहारत्योहारपूजा पाठBhai DoojHindu FestivalFestivalpuja path