बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा एसडीएम के साथ बदसलूकी करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री एसडीएम को खरी-खोटी सुनाते हुए अपना रौब दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी से दोबारा टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे थे। काफिले में ज्यादा गाड़ियां होने की वजह से एसडीएम केके उपाध्याय ने उन्हें टोका को इस बात पर चौबे एसडीएम पर भड़क गए और उनसे बहस करने लगे।