कुलभूषण जाधव से मिलने पाकिस्तान गए परिजनों से बदसलूकी पर पूरे देश में आक्रोश है। गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बयान दिया और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों ने कहा कि पाक ने मानवता और सद्भावना के आधार पर मुलाकात की अनुमति दी थी लेकिन इस मुलाकात ने परिजनों के मानवाधिकार का ही उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बेअदबी की इससे बड़ी इंतेहा नहीं कर सकता। देखिए उनके भाषण का पूरा वीडियो...