लाइव न्यूज़ :

नागरिकता संशोधन कानून पर 'अर्थशास्त्री' की 'नेताओं' को सीख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2020 15:43 IST

Open in App
संशोधित नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग करने के कुछ ही दिन बाद नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि किसी भी कारण के लिए प्रदर्शन करने की खातिर विपक्ष की एकता जरूरी है...हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में एकता नहीं होने के बावजूद प्रदर्शन जारी रह सकते हैं.. सेन ने ये भी कहा कि अगर एकता नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम प्रदर्शन बंद कर देंगे..सेन कहते हैं कि एकता से प्रदर्शन आसान हो जाता है, लेकिन अगर एकता नहीं है तो भी हमें आगे बढ़ना होगा और जो जरूरी है, वह करना होगा।’’ विपक्ष की एकता की बात आखिर उठी कहां से..थोड़ा पीछे चलेंगे तो आपको दरारें देखने को मिल जायेंगी...विपक्षी एकता पर पंश्चिम बंगाल से भी चोट लगी और यूपी से भी ..बसपा प्रमुख मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर चर्चा के लिए कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक से दूरी बना ली...दरअसल मायावती बसपा के साथ राजस्थान में कांग्रेस के खेल से नाराज दिखी.. मायावती ने ट्वीट किया, ''जैसा कि विदित है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन दिए जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहाँ बसपा विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णत: विश्वासघात है।'' उन्होंने कहा, ''ऐसे में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बसपा का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा। ' मायावती ने ट्वीट में कहा, ''वैसे भी बसपा सीएए और एनआरसी आदि के विरोध में है इतना ही नहीं बसपा प्रमुख ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की कोटा अस्पताल कांड पर ध्यान नहीं देने के लिए उनका नाम लिये बगैर आलोचना की थी.. बसपा सुप्रीमों ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस की नेता उप्र में तो आए दिन घड़ियालू आँसू बहाने आ जाती हैं। लेकिन राजस्थान में वह अपने निजी कार्यक्रम के दौरान अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आँसू पोछने के लिए देना उचित नहीं समझती हैं जबकि वह भी एक मां हैं ।  प्रियंका गांधी 11 जनवरी को एक शादी में हिस्सा लेने के लिए जयपुर गई थीं..बसपा सुप्रीमों से पहले नौ जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 13 जनवरी को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक का वह बहिष्कार करेंगी..ममता का कहना है कि ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के दौरान राज्य में वामपंथी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कथित हिंसा के विरोध में उन्होंने बैठक के बहिष्कार का फैसला किया है.. एक अर्थ शास्त्री विपक्षी एकता के मंत्र दे रहे हैं लेकिन विपक्षी एकता के पहिये खोलने में लगे लोग खांटी नेता हैं..कांग्रेस की बढ़ती भाग दौड़ बहन जी को यूपी में रास नहीं आ रही और दीदी को भी पश्चिम बंगाल में ..बहन जी को और दीदी दोनों को ही विपक्षी एकता से ज्यादा अपने वोट बैंक पर डाके की चिंता ज्यादा है.. क्यों अगर पंजा अपने पैरों पर खड़ा हुआ थे दोनों के वोट खिसकेंगे...इस लिए अब दोनों को सरकार के विरोध के साथ साथ अपनी भी जमीन बचाने की चिंता है..ये उनकी रणनीति है और या मजबूरी ये तो फिलहाल पर्दे के पीछे है..  
टॅग्स :कैब प्रोटेस्टनोबेल पुरस्कारममता बनर्जीमायावतीमोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा