googleNewsNext

Gonda में पुजारी पर हमले से घिरी Yogi Sarkar, कांग्रेस ने गिनाई 20 साधुओं की हत्या

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 11, 2020 15:43 IST2020-10-11T15:42:15+5:302020-10-11T15:43:24+5:30

राजस्थान में एक पुजारी की हत्या से शुरू हुई सियासत अब यूपी पहुंच गई है। यूपी के गोंडा में आपसी विवाद में मंदिर के पुजारी को गोली मारे जाने की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। समाजवादी पार्टी भी यूपी सरकार पर हमलावर है। सपा का कहना है कि यूपी में लगातार पुजारी निशाना बनाए जा रहे हैं लेकिन सरकार इन मामलों पर चुप है। वहीं गोंडा के बहाने कांग्रेस ने यूपी में 20 साधुओं की हत्या की पुरी लिस्ट ही जारी कर दी है। कांग्रेस का आरोप है कि कुछ हत्याओं को पुलिस आत्महत्या बताकर कन्नी काट लेती है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथगोंडाuttar pradeshYogi Adityanathgonda-pcup police