CBSE 10th Result 2024: 12वीं के बाद 10वीं में भी लड़कियां लड़कों से निकलीं आगे, 2.04 फीसदी से मारी बाजी
By आकाश चौरसिया | Published: May 13, 2024 05:37 PM2024-05-13T17:37:59+5:302024-05-13T17:45:56+5:30
CBSE 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई, 2024 को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। हालांकि सामने आई रिपोर्ट में पता चला है कि छात्राएं 2.04 फीसदी से आगे रही हैं।
CBSE 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई, 2024 को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इसे लेकर जानकारी खुद इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी। इसके साथ ये भी बताया कि सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in, https://umangresults.digilocker.gov.in/cbsebzmbzajkajkqwoiqjkaloXII.html, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in, results.gov.in पर जाकर अपनी लॉगइन डिटेल्स को डालकर नतीजे देख सकते हैं। आप अपने नतीजे मोबाइल ऐप- डिजिलॉकर और उमंग पर भी चेक किए जा सकते हैं। वहीं, सामने आए नतीजों के बाद पता चला है कि लड़कियों न लड़कों से आगे निकलते हुए 2.04 फीसदी से मैदान जीत लिया है। इस बार कुल 93.60 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं।
CBSE की ओर से सामने आए नतीजों में ये भी बताया गया है कि जेएनवी के 99.09 फीसदी छात्र पास हुए और दूसरे स्थान पर केवी के छात्र रहे, जिन्होंने 99.09 फीसदी अंकों से परीक्षा पास की है।
CBSE Class X results: Overall pass percentage of 93.60% recorded. pic.twitter.com/L1ePlCubID
— ANI (@ANI) May 13, 2024
CBSE ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी दिल्ली में कुल 94.18 बच्चे पास हुए हैं, इसके साथ पूरी दिल्ली में कुल 94.35 फीसदी बच्चों ने पास किया। वहीं, त्रिवेंद्रम में 99.75 फीसद बच्चे पास हुए, विजयवाड़ा जिले के छात्रों ने 99.60 बच्चों ने परीक्षा पास की है।
CBSE Class X results: Overall pass percentage of 93.60% recorded. pic.twitter.com/L1ePlCubID
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पिछले वर्ष की तुलना में 90 फीसद और 95 फीसद स्कोर करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। जहां, सभी विषयों में 90 फीसद और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या पिछले वर्ष के 195799 से बढ़कर इस वर्ष 2116145 हो गई है, वहीं 95 फीसद और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या भी पिछले वर्ष के 44297 से बढ़कर इस वर्ष 47983 हो गई है।