CBSE Board Supplementary Exam 2024: 10-12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से, सीबीएसई ने जारी किया शेयडूल, जानें प्रोसेस और खर्च
By सतीश कुमार सिंह | Published: May 13, 2024 05:00 PM2024-05-13T17:00:32+5:302024-05-13T17:02:01+5:30
CBSE Board Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई को शुरू होगी।

file photo
CBSE Board Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाओं में 1.22 लाख से अधिक छात्रों को रखा गया है। 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई को शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा में 1.32 लाख विद्यार्थियों को और 12वीं कक्षा में 1.22 लाख विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं।
सीबीएसई ने ‘कम्पार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘सप्लीमेंट्री’ (पूरक) परीक्षा कर दी
बोर्ड के अधिकारियों ने पूरक परीक्षा 2024 के विवरण की घोषणा की है। पात्र उम्मीदवार अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिश के तहत सीबीएसई ने ‘कम्पार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘सप्लीमेंट्री’ (पूरक) परीक्षा कर दी।
पहली श्रेणी में 10वीं कक्षा के वे छात्र हैं जो दो विषयों में उत्तीर्ण होने में असफल
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को एक विषय में पूरक परीक्षा के जरिये अपने अंक में सुधार करने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो विषयों में यह मौका मिलेगा। भारद्वाज ने बताया, ‘‘तीन श्रेणियों के विद्यार्थी पूरक परीक्षा देने की अर्हता रखते हैं। पहली श्रेणी में 10वीं कक्षा के वे छात्र हैं जो दो विषयों में उत्तीर्ण होने में असफल हुए हैं।
जबकि 12वीं के वे छात्र जो एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं और उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में वे विद्यार्थी हैं जिन्हें छठे और सातवें विषय के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। तीसरी श्रेणी में 10वीं और 12वीं कक्षा के वे विद्यार्थी हैं जिन्हें उत्तीर्ण तो घोषित किया गया है लेकिन वे क्रमश: दो और एक विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहते हैं।’’
सीबीएसई बोर्ड पूरक परीक्षा 2024:
सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा विंडो कक्षा 10वीं/12वीं मई के चौथे सप्ताह में खुलेगी।
12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 15 जुलाई, 2024 से शुरू होगी।
कंपार्टमेंट परिणाम की तारीख जुलाई का आखिरी सप्ताह (संभावित)।