केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली सचिवालय में तैनात गोपाल कृष्ण माधव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का दावा है कि गोपाल को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शख्स दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) हैं। सीबीआई ने गुरुवार देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गोपाल जीएसटी के एक मामले को निपटाने के लिए 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं।