googleNewsNext

रामनवमी के दिन राम मंदिर का शिलान्यास! मोदी सरकार ने बनाया विपक्ष को घेरने का ये प्लान

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 6, 2020 09:50 AM2020-02-06T09:50:26+5:302020-02-06T09:50:26+5:30

राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख को लेकर अटकलों का बाजार गरम है। रामनगरी के अधिसंख्य संतों की राय है कि आगामी दो अप्रैल को रामनवमी के दिन जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास किया जाए। राम मंदिर के निर्माण की खातिर शिलान्यास को लेकर संत समाज ने दो तारीख सुझाई हैं। इनमें एक रामनवमी है यह तिथि भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव का दिवस है। वहीं, अखिल भारतीय संत समिति ने राम मंदिर की नींव के लिए हिंदू नववर्ष (नव संवत्सर) का दिन सुझाया है।

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याRam MandirAyodhya