Sanctions For India Over Deal With Russia? । रूस ने भारत को भरोसा दिलाया है कि S-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली की आपूर्ति में पश्चिमी देशों की खिलाफत के बावजूद कोई अड़चन नहीं आएगी. रूस ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के बाद उस पर दुनिया भर के प्रतिबंध लगे है लेकिन इसका S-400 डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस डील को लेकर 100 फीसदी आश्वासन की बात कही.
क्या भारत के खिलाफ अमेरिका लगाएगा CAATSA प्रतिबंध?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2022 18:15 IST
Open in App