googleNewsNext

नोबंदी में आया नया मोड़, अब 2000 के नोट हो  सकते हैं बंद

By रामदीप मिश्रा | Published: December 26, 2017 07:45 PM2017-12-26T19:45:11+5:302017-12-26T19:47:34+5:30

पिछले साल नोटबंदी के बाद लोगों में सरकार के खिलाफ काफी असंतोष की लहर उत्पन्न ह�..


पिछले साल नोटबंदी के बाद लोगों में सरकार के खिलाफ काफी असंतोष की लहर उत्पन्न हुई थी क्योंकि नोटबंदी के बाद बाजार में सौ रुपए और दो हजार के नोट ही बाजार में थे। कुछ समय बाद सरकार नए नोट बाजार में आए। द मिंट अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई में ही दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक दो हजार रुपए के नोट या तो वापस ले सकती है या छपाई बंद कर सकती है। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई की एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि या तो आरबीआई ने दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी है या बाजार में सप्लाई कम कर दी है।

टॅग्स :नोटबंदीलोकमत हिंदी समाचारNotebanLokmat hindi news