बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे मध्य प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मर्जी से यहां आए हैं। बागी विधायकों ने कहा कि हमने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है और बीजेपी में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। विधायकों के इस सार्वजनिक ऐलान के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है।विधानसभा का सत्र सोमवार को जब शुरू हुआ तो काफी सियासी नाटक देखने को मिला। राज्यपाल लालजी टंडन ने सिर्फ 1 मिनट का अभिभाषण दिया और सदन से चले गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई। बाद में बीजेपी ने अपने 106 विधायकों को राज्यपाल के सामने परेड कराई।