राजस्थान में आज अलवर और अजमेर में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है। तीनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए ये चुनाव सेमीफाइनल से कम नही है। क्योंकि राज्य में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में इन चुनावों से पता चल सकता है कि जनता का मूड क्या है।