googleNewsNext

पालघर मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस-एनसीपी का पलटवार, गांव का मुखिया बीजेपी कार्यकर्ता!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2020 01:09 AM2020-04-21T01:09:40+5:302020-04-21T01:09:40+5:30

महाराष्ट्र के पालघर जिले में लॉकडाउन के दौरान तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या के बाद तेरा-मेरा शुरू हो गया है. पहले साप्रदायिक रंग देने की कोशिशें हुई जिसमें पानी डालने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे दिन रात एक कर रहे है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी रिकवेस्ट की वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो पालघर जिले में भीड़ हत्या के मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. 

दिन भर हिंदू मुस्लिम रंग देने की कोशिशों के बीच शाम तक गेंद ज्यादा स्पिन करने लगी. अब मुंबई कांग्रेस ने नई गेंद डाली है. कांग्रेस प्रवक्ता ने उलटा आरोप लगाया कि भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए अधिकतर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने यह भी दावा किया कि भाजपा इस मामले में ''सांप्रदायिक राजनीति'' कर रही है ताकि राजनीतिक फायदा उठा सके. सचिन सावंत का कहना है कि घटना से संबंधित गांव दिवासी गढ़चिंचले पिछले 10 वर्षों से भाजपा का गढ़ माना जाता है. वहां का मौजूदा मुखिया भी भाजपा से है.

टॅग्स :पालघरउद्धव ठाकरेमहाराष्ट्रअमित शाहमॉब लिंचिंगPalghar NewsUddhav ThackerayMaharashtraAmit ShahMob Lynching