googleNewsNext

निर्भया केस की पूरी कहानी, जानिए कब क्या हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2020 02:31 PM2020-02-01T14:31:30+5:302020-02-01T14:31:30+5:30

आदेश तक स्थगित कर दिया..16 दिसंबर, 2012 की रात अपने दोस्त के साथ जा रही एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ एक प्राइवेट बस में छह लोगों ने  सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे बुरी तरह घायल करके उसके दोस्त के साथ चलती बस से बाहर फेंक दिया ..घंटो बाद पीड़ितों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया..अगले दिन 17 दिसंबर को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए.. पुलिस ने चारों आरोपियों- बस ड्राइवर राम सिंह, उसके भाई मुकेश, विनय शर्मा और पवन गुप्ता की पहचान की..अगले दिन 18 दिस‍ंबर को राम सिंह सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया..दो दिन बाद 20 दिस‍ंबर को पीड़िता के दोस्त का बयान दर्ज किया गया..एक ही दिन बाद बाद 21 दिस‍ंबर को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से नाबालिग आरोपी पकड़ा गया.. पीड़िता के दोस्त ने आरोपियों में से एक मुकेश की पहचान कर ली..पुलिस  छठे आरोपी अक्षय कुमार सिंह को पकड़ने के लिए हरियाणा और बिहार में छापेमारी कर रही थी..और 21-22 दिसंबर को अक्षय को बिहार के औरंगाबाद जिले से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया..अस्पताल में ही बुरी तरह घायल पीड़िता ने एसडीएम के सामने अपना बयान दर्ज कराया..25 दिसंबर तक पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी..26 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद पीड़िता की हालत और नाजुक हो गयी..देखिए वीडियो, निर्भया केस में दोषियों की गिरफ्तारी से लेकर फांसी टलने तक कब क्या हुआ.

 

टॅग्स :निर्भया गैंगरेपसुप्रीम कोर्टदिल्ली पुलिसNirbhaya Gangrapesupreme courtdelhi police