googleNewsNext

NEET में OBC-EWS आरक्षण को Modi सरकार की मंजूरी। OBC Reservation in NEET 2021

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 29, 2021 08:11 PM2021-07-29T20:11:11+5:302021-07-29T20:12:13+5:30

NEET परीक्षा में ओबीसी आरक्षण को मोदी सरकार ने हरी झंडी दे दी हैं. सरकार ने मेडिकल एडमिशन में ऑल इंडिया कोटे(AIQ) के तहत Undergraduate, Post Graduate, medical और dental एजुकेशन में OBC के लिए 27% और EWS के लिए 10% आरक्षण को मंजूरी दे दी है. NEET में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने के बाद अब इन वर्गों से आने वाले करीब साढे पांच हजार स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेजों की भर्ती में फायदा मिलेगा.

टॅग्स :नरेंद्र मोदीआरक्षणनीटNarendra ModiReservationNEET