मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है। कमलनाथ ने देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वो फ्लोर टेस्ट के लिए स्पीकर से बात कर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन बंधक बनाए गए विधायकों को छोड़ा जाए। दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने देर रात मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो वह राज्यपाल से विश्वास प्रस्ताव की मांग करेंगे।इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट को उल्लेख नहीं किया गया। बीजेपी पूरा जो लगा रही है कि आज सदन में फ्लोर टेस्ट हो। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने कहा था कि इस बारे में मैं पहले से कुछ तय नहीं है। यह सवाल अंधेरे में तीर मारने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसपर सोमवार सुबह ही फैसला लिया जाएगा।