googleNewsNext

जब अपनी पैरोल से पहले जेल लौटे शास्त्री जी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2019 12:59 PM2019-10-02T12:59:22+5:302019-10-02T12:59:22+5:30

लाल बहादुर शास्त्री,  सादगी का दूसरा नाम.  आज़ादी की लड़ाई के दैरान 9 साल जेल में गुज़ारे और पहली बार अहयोग आंदोलन के दौरान जब जेल गए तो उस वक्त उनकी उम्र थी केवल 17  साल . लेकिन नाबालिग होने की वजह से उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन में ढाई साल के लिए फिर जेल गए. वो साल था 1930 , साल 1940, 1941 और 1946 के बीच वो कई बार जेल में रहे. जिसका कुल जोड़ जमा 9 साल बैठता है. लोकमत न्यूज़ लेकर आया है शास्त्री  के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से

टॅग्स :लाल बहादुर शास्त्रीगाँधी जयंतीLal Bahadur ShastriGandhi Jayanti