गुजरात के बनासकांठा में एक शख्स की मौत हुए दो महीने हो गए, फिर उसे कोरोना वैक्सीन लगा दी! By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2021 18:39 ISTOpen in App गुजरात के बनासकांठा जिले में रहने वाले वर्सीभाई परमार के मोबाइल पर आया एक बधाई संदेश उनके जले पर नमक छिड़कने से कम ना था. इसी साल 23 अप्रैल को उनके पिता 70 वर्षीय हरिजी लक्ष्मण परमार की कोरोना से मौत हो गई थी. और पढ़ें Subscribe to Notifications