Indian IT के पितामह TCS के फाउंडर Faqir Chand Kohli का 96 साल की उम्र में निधन
भारतीय आईटी इंडस्ट्री के पितामह (Father of the Indian IT industry) कहे जाने वाले फकीर चंद कोहली का आज गुरुवार को निधन हो गया। फकीर चंद कोहली TCS (Tata Consultancy Services) के पहले CEO और संस्थापक (Founder and First CEO of TCS) थे। भारत में आईटी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले फकीर चंद कोहली 96 साल के थे। कोहली को भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का जनक भी कहा जाता है। टीसीएस ने कोहली के निधन की पुष्टि की है। भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कोहली को साल 2002 में पदम भूषण सम्मान से नवाजा गया था।
2020-11-26 22:25:58