लाइव न्यूज़ :

Farmers Protest| Delhi CM Arvind Kejriwal House Arrest? क्या सच में दिल्ली पुलिस ने की यह कार्रवाई..

By गुणातीत ओझा | Updated: December 8, 2020 21:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देकिसान आंदोलन को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सपोर्ट कर रही है।AAP ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।
भारत बंदअरविंद केजरीवाल नजरबंद ?केंद्र सरकार (Central Govt) के कृषि कानून (Farmers Law) के खिलाफ देश भर में जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सपोर्ट कर रही है। अब खबर यह आ रही है कि आंदोलन में समर्थन के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके घर में नजरबंद (Arvind Kejriwal House Arrest) कर लिया गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाउस अरेस्ट (House Arrest) किया है। दिल्ली पुलिस से इस कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप से साफ इनकार किया है। केजरीवाल की पार्टी द्वारा उनके हाउस अरेस्ट से संबंधित एक नया वीडियो जारी किया गया है। यह वीडियो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। हाउस अरेस्ट की बात का सबूत देने के लिए एक ट्वीटर यूजर ने आप का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस का पहरा है। घर के अंदर न किसी को आने दिया जा रहा और न ही बाहर जाने दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की अनुमति दी है। नजरबंद की खबर सामने आते ही केजरीवाल के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है।आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का बड़ा आरोप'आप' के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को घर में नजरबंद कर दिया है। किसी को न तो घर से निकलने की इजाजत दी जा रही है और न ही बाहर से किसी को घर में जाने दिया जा रहा। हमारे विधायकों को पीटा गया है। घर के बाहर पुलिस ने जबर्दस्त बैरिकेडिंग कर रखी है। यहां तक कि घर में काम करने वालों लोगों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमलोग सभी सीएम आवास की तरफ मार्च करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मुख्यमंत्री को रिलीज किया जाए।आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर क्या लिखा'आप' ने  ट्विटर पर आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पे बैठा दिया है और इसका बहाना बनाकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके चलते ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और ना वह कहीं बाहर जा सकते हैं। पार्टी का आरोप है कि आज भारत बंद के चलते गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने ये किया है।दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने आरोपों को नकाराभारत बंद के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद किए जाने के दावे पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सतीश गोलचा ने सामने आकर कहा कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आने-जाने पर प्रतिबंध है। ये बातें एकदम बेबुनियाद हैं। शांति बनाए रखने और अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं। दिल्ली पुलिस केवल शांति भंग की आशंका के मामले में हस्तक्षेप करेगी, किसी भी नेता या व्यक्ति को रोकने का प्रयास नहीं किया जाएगा। डीसीपी ने कहा अरविंद केजरीवाल जहां चाहे जा सकते हैंडीसीपी (नॉर्थ) एंटो अल्फोंस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम भी कहीं निकले थे और रात करीब 10 बजे वापस लौटे थे, इसलिए इस तरह के आरोप गलत हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री हाने के नाते अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) जहां भी चाहें जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर 'आप' और बीजेपी कार्यकर्ताओं के टकराव को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है और मुख्यमंत्री के आने-जाने या उनसे किसी के मिलने पर कोई रोक नहीं है। सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर जो तैनाती दिख रही है वह सीएम की सुरक्षा के लिए नियमित तैनाती है। हम सीएम आवास के साथ समन्वय कर रहे हैं। वह जिस किसी को भी अंदर आने देना चाहते हैं, हम उन्हें अनुमति देंगे।
टॅग्स :किसान विरोध प्रदर्शनअरविंद केजरीवालदिल्ली पुलिसआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई