Farmers Protest के समर्थन में 8 December को है Bharat Bandh,जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 8, 2020 12:07 PM2020-12-08T12:07:29+5:302020-12-08T12:07:46+5:30
आज यानी 8 दिसम्बर को किसान आन्दोलन के समर्थन में भारत बंद की घोषणा की गई है. केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने आज राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है. बंद सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा. बंद के आह्वान को कुछ मजदूर संघों ने भी समर्थन देने का एलान किया है. हालांकि किसान नेताओं ने कहा है कि किसी को भी बंद में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इस विडियो में जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा ?