googleNewsNext

दिल्ली हिंसा: मौजपुर बाबरपुर का अब क्या हाल हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2020 04:10 PM2020-02-29T16:10:36+5:302020-02-29T16:16:54+5:30

मौजपुर बाबर की सड़क दौड़ती भागती गाड़ियों के साथ जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है. इस इलाके में कुछ पहले पथराव था, खून खराबा था. जान खतरें में थी जिंदगी घर में कैद थी. लेकिन अब हालात बेहतर हो रहे हैं. बच्चियां स्कूल जाने के लिए लोग काम पर जा रहे हैं. दंगों के स्यान जख्म देखे जा सकते हैं लेकिन जिंदगी की गाड़ी तो चलानी है. खून से सनी सड़कों पर लोग उम्मीद वापस लौट रही हैं.

राघव डेयरी पर बत्ती जली हुई है. दूध उतारा जा रहा ताकि घरों में चूल्हे जले, बच्चों को दूध मिल सके. गाड़ी आगे बढ़े. सड़कों से दरिंदे गायब हैं. ये दिल्ली है दोबारा खड़ी है,  चल रही है अपने पैरों पर. अपनी जरूरत का सामान लेने आए लोग दिल्ली की दूसरी कहानी कहते हैं


सब कुछ शांत दिख रहा है, दंगाई भले ही गायब से लेकिन वर्दी की मौजूदगी खौफ की कहानी बताने के काफी हैं.  दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके शिवविहार में अभी भी धारा 144 लागू हैं. यहां सुरक्षा बलों की तैनाती है. कम से कम इस इलाके में हिंसा की कोई ताज़ा घटना नहीं हुई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर नफरत फैलने वाली बहुत सी अफवाहें हैं जिसकी दिल्ली सरकार भी मॉनिटरिंग कर रही है . सरकार ने आगाह किया है अगर ऐसी कोई खबर आपको मिले दिल्ली सराकर को उसकी जानकारी दे. इसके लिए दिल्ली सरकार एक वॉटसएप्प नंबर जारी करेगी. जिस पर मिली शिकायतों की एक अधिकारी जांच करेगा. और सही पाए जाने पर कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को भेज दी जाएंगी. 


अब तक दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं तथा 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है.  दिल्ली पुलिस ने फारेंसिक साइंस लेब्रोटरी की टीमों को बुलाया गया है और जहां हिसां हुई हैं वहां का फिर से मुआयना किया जा रहा है. दर्ज कुल मामलों में 25 मामले हथियार कानून के तहत दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का कहना है हमने स्थिति पर काबू पा लिया है और हालात सामान्य हो रहे हैं.  दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब अमन समितियों के साथ करीब 400 बैठकें की हैं.  दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गयी है और सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खजूरी  खास और भजनपुरा शामिल हैं.

 

टॅग्स :दिल्ली हिंसादिल्ली क्राइमकैब प्रोटेस्टजाफराबाद हिंसादिल्ली पुलिसशाहीन बाग़ प्रोटेस्टDelhi Violencedelhi crimeCitizenship Amendment Act CAA ProtestJafrabad Violencedelhi policeShaheen Bagh protests