आजकल चुनाव जीतना हो या लोगों का दिल, सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी और प्रशासनिक अमला भी इसमें पीछे नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुद अपने नेताओं को सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया था। इस बीच दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से गजब क्रिएटिविटी का नमूना देखने को मिला है। यहां क्रिएटिविटी के साथ लोगों को सड़क पर सुरक्षा के संदेश दिए गए हैं। दिंसबर के अंत में दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्रक के पीछे की एक कलरफुल तस्वीर पोस्ट की गई थी। इसमें लिखा था- 'मत लगाओ रोड पे रेस, एक्सिडेंट में बिगड़ेगा फेस'। इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइप नंबर 1095 को भी देखा जा सकता है। ये सारे पोस्ट #RoadSafetyHaiZaroori के साथ पोस्ट किए गए हैं। इसके अलावा डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव नाम से वीडियो भी ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।