googleNewsNext

प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए कांग्रेस और यूपी सरकार में 'बस' जंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2020 06:47 PM2020-05-19T18:47:14+5:302020-05-19T18:47:14+5:30

उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए जितनी कम संख्या और रफ्तार से बसें चल रही हैं उससे कहीं ज्यादा रफ्तार से कांग्रेस और यूपी सरकार के बीच चिठ्ठियां चल रही है. दोपहर 3.45 मिनट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के निजि सचिव की एक चिठ्ठी फिर आयी. इस बार चिठ्ठी में फिर यूपी सरकार को निशाने पर लिया गया. चिठ्ठी में जवाब भी है सवाल भी हैं. इसमें लिखा है कि आज 11 बजकर पांच मिनट पर लिखे पत्र में सरकार ने हमसे से सभी बसों को नोएडा और गाज़ियाबाद पहुंचाने का आग्रह किया था. जिसके बाद इन बसों को लेकर 3 घंटे से यूपी बॉर्डर ऊंचा नागला पर खड़े हैं. लेकिन आगरा प्रशासन हमें घुसने नहीं दे रहा है. चिठ्ठी में बसों को यूपी में प्रवेश की अनुमति मांगी गयी है. चिठ्ठी में दुहाई दी गयी है कि यूपी में लाखों श्रमिक भाई बहन परेशान हैं  और हम सब मिल कर इस संकट से निपट सकते हैं. सरकार से रिक्वेस्ट की गयी है कि इन बसों को यूपी में आने की परमिशन जल्दी दें. कांग्रेस ये बसे आगरा होते हुए गाजियाबाद और नोएडा पहुंचाना चाहती है. 

टॅग्स :प्रियंका गांधीकोरोना वायरस लॉकडाउनप्रवासी मजदूरउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथPriyanka GandhiCoronavirus LockdownMigrant labourCoronavirus in Uttar PradeshYogi Adityanath