Amit Shah replies to Delhi CM Kejriwal on MCD Unification Bill । दिल्ली नगर निगम यानी के एकीकरण से जुड़ा बिल बुधवार को लोकसभा से पारित हो गया. बिल में निगम की तीनों इकाइयों को एक बार फिर एक करने का प्रावधान है. बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर जानबूझकर एमसीडी का पैसा रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांगेगी. अब इस बिल को राज्यसभा से पारित करवाया जाएगा.