googleNewsNext

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, Jammu-Kashmir| Three Tererorists Killed

By गुणातीत ओझा | Published: December 30, 2020 11:01 PM2020-12-30T23:01:07+5:302020-12-30T23:01:44+5:30

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के लावेपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) के लावेपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर (J&K Encounter) में तीन आतंकियों को ढेर (Three Terrorists Killed) कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान (Search Operation) अभी भी जारी है। श्रीनगर के बाहरी इलाके में मंगलवार देर रात आतंकियों (Terrorists) के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था। बुधवार को एनकाउंटर वाली जगह से तीन लाशें मिली हैं। सुरक्षाबलों की माने तो ये तीनों आतंकी हैं और अभी इनकी पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दब्बी गांव में एक आतंकी ठिकाने का पता लगाते हुए भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

कश्मीर जोन पुलिस ने पहले इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी के मारे जाने की जानकारी दी थी लेकिन बाद में बताया गया कि सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है और तलाशी अभियान अभी जारी है। दूसरी तरफ, सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दब्बी गांव में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि रविवार को गिरफ्तार किए गए आतंकियों के सहयोगियों के खुलासे के आधार पर की गयी छापेमारी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश कुमार अंगरल ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने मेंढर सब-डिविजन के बालाकोट सेक्टर के दब्बी गांव में एलओसी के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी दो पिस्तौल, 70 कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के तीन सहयोगियों की रविवार को गिरफ्तारी के बाद किए गए खुलासे के आधार पर यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन पुंछ में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की ताक में थे लेकिन सेना और पुलिस ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरjammu kashmir