googleNewsNext

Covid-19 Outbreak India | Delhi में कोरोना से महिला की Death की पूरी कहानी

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 14, 2020 10:52 AM2020-03-14T10:52:48+5:302020-03-14T10:52:48+5:30

पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने भारत को भी अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से मौत का पहला मामला सामने आया है। भारत में कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। तेजी से फैल रहे इस वायरस को रोकने के लिए कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया है और ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 82 हो गए हैं। इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन 82 लोगों में दिल्ली की 68 वर्षीय महिला और कर्नाटक का 76 वर्षीय पुरुष भी शामिल हैं। दोनों की मौत एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है लेकिन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India