कोविड-19 महामारी के प्रकोप से दो-दो हाथ करते हुए देश में लागू किए गए अनलॉक-2 के बीच 12 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों ने केंद्र सरकार से कहा है कि वे अगस्त-सितंबर माह से स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'लोकमत समाचार' को बताया कि मंत्रालय ने स्कूल शुरू करने को लेकर राज्यों से राय मांगी थी. इस दौरान 13 राज्यों ने ही स्कूल खोलने का इरादा जताया है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक आदि शामिल हैं. असम ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए 31 जुलाई से राज्य में स्कूलों को खोलने की तारीख प्रस्तावित की है.