googleNewsNext

Delhi से पकड़ा गया ISIS संदिग्ध अफगानिस्तान से हो रहा था कंट्रोल, Ayodhya में हमला करने का था प्लान

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 22, 2020 05:08 PM2020-08-22T17:08:30+5:302020-08-22T17:08:30+5:30

नई दिल्ली: दिल्ली के धौलाकुआं में पकड़े गए आतंकी का उत्‍तर प्रदेश से कनेक्‍शन मिला है। उसके सहयोगी भी ऐक्टिव होंगे, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। राज्‍य की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने ये कहा है। बता दें कि दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है और राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक-एक टीम दिल्ली तथा बलरामपुर रवाना हो गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए ISIS के संचालक को आज 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खास तौर पर क्षेत्र में तैनात अफसरों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है। अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की थी योजना- यूपी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आतंकवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी। प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी ने यह भी बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की भी तैयारी थी।

टॅग्स :आतंकवादीआईएसआईएसterroristISIS