मानव तस्करी और विस्थापन के मुद्दे पर झारखंड में खूंटी जिले के चोचांग गांव में मंगलवार को जागरूकता फैलाने गईं एक गैर सरकारी संगठन से जुड़ी पांच महिलाओं का अपहरण कर बंदूक की नोंक पर गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों की मानें तो हर 24 घंटे में तकरीबन 100 लड़कियों का रेप होता है। ये तो सिर्फ सरकारी आंकडें हैं लेकिन कई ऐसे रेप के भी मामले हैं जो सामने नहीं आ पाते हैं।