शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म कबीर सिंह में दिखाई देंगे। मूवी के टीजर को लोगों ने जितना पसंद किया शाहिद के लुक और उनके कैरेक्टर पर भी लोग उनके फैन हो गए। कबीर सिंह में शाहिद कपूर एक एल्कोहॉलिक सर्जन के किरदार में दिखाई देंगे।