googleNewsNext

इस महीने से अपनी टीम संग लौट रहे हैं Kapil Sharma, इस बार होंगे ये बदलाव!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2021 01:34 PM2021-05-27T13:34:31+5:302021-05-27T13:34:42+5:30

 

इस साल की शुरुआत में कपिल शर्मा के फैंस को तब झटका लगा जब उनके फेवरेट कॉमेडियन के शो के ऑफ एयर होने की खबरें आईं। कपिल का सुपरहिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) फरवरी में बंद हो गया था। इसके पीछे की वजह कपिल का पापा बनना था। 1 फरवरी को कपिल एक बेटे के पिता बने और अपनी फैमिली को समय देने के लिए कपिल ने शो से कुछ महीने का ब्रेक लिया। पर अब फैन्स के लिए गुड न्यूज़ है। जानें इस वीडियो में!

टॅग्स :कपिल शर्माKapil Sharma