googleNewsNext

Music Composer AR Rahman की मां करीमा बेगम का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी | Lokmat Hindi

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 28, 2020 05:30 PM2020-12-28T17:30:32+5:302020-12-28T17:31:01+5:30

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए.आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां की एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  ए.आर रहमान की मां करीमा बेगम पिछले कुछ समय से  बीमार थीं, जिसके चलते उनका निधन हुआ.  


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करीमा बेगम को सोमवार की शाम सुपुर्द ए खाक किया जाएगा

 

सोशल मीडिया पर ए आर रहमान ने जैसे ही अपनी मां की तस्वीर पोस्ट की उनके फैंस ने इसपर कमेंट कर करीमा बेगम को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया 

 

करीमा बेगम की शादी आर. के. शेखर के साथ हुई थी, जो भारतीय म्यूजिक कंपोजर थे और जिन्होंने मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 52 फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था, जिनमें 127 गानों वाली 23 मलयालम फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में म्यूजिक कंडकर का काम किया था। 

 

रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे और उनके ही कहने पर वह संगीत की दुनिया में आए थे.  ए आर रहमान के पिता आर के शेखर का निधन तब हो गया था जब वो केवल 9 साल के थे। महज 11 साल की उम्र से ही रहमान संगीत सीख रहे थे. रहमान की मां का सपना था कि उनका बेटा संगीत की दुनिया में बड़ा नाम कमाए. 


ए आर रहमान को संगीतकार बनाने में उनकी मां का अहम योगदान रहा है. ए.आर रहमान ने अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनकी मां ने उन्हें सिंगर बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया था.  हर दुख को सहते हुए रहमान की मां ने अपने बेटे का सपना पूरा किया था. 

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news