नए लुक में आई नेताओं और अधिकारियों के रुतबे वाली Ambassador Car, नहीं पहचान पाएँगे कार का नया डिजाइन
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: April 10, 2020 10:35 AM2020-04-10T10:35:18+5:302020-04-10T10:35:18+5:30
भारत की फेमस व्हीकल डिजाइनर कंपनी डीसी डिजाइन का नाम आपने सुना होगा। फिलहाल इस कंपनी को अब DC2 के नाम से जाना जाता है। यह कंपनी किसी भी वाहन के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बेहतरीन लुक और डिजाइन देने के लिए पहचानी जाती है। इस कंपनी की डिजाइन की हुई वैनिटी वैन और कारें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में इसी कंपनी ने माधुरी दीक्षित की इनोवा कार को भी डिजाइन किया है। DC2 ने किसी समय की मशहूर भारतीय कार एंबेसडर को बिल्कुल नया लुक दिया है। बाहर से तो एंबेसडर ऐसी दिखती है कि आप एक बार में तो पहचान ही नहीं पाएंगे। डीसी2 दिग्गज कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की कंपनी है और इसी कंपनी ने एंबेसडर को कस्टमाइज किया है। एंबेस़डर का सिर्फ डिजाइन ही नहीं बदला बल्कि उसको इलेक्ट्रिक अवतार दिया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक DC2 का कहना है कि अगर उसकी डिजाइन की हुई एंबेसडर का रिस्पांस पॉजिटिव रहा तो और अधिक एंबेसडर को कस्टमाइज किया जाएगा।