उत्तराखंड के रुड़की में युवक की हत्या से बवाल; पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, धारा 144 लागू

By अंजली चौहान | Updated: June 13, 2023 09:49 IST2023-06-13T09:44:00+5:302023-06-13T09:49:05+5:30

रुड़की में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस और लोगों के बीच पथराव होने से कई लोग घायल हो गए हैं।

Uttarakhand Roorkee Ruckus due to the murder of a youth Clash between police and local people Section 144 applied | उत्तराखंड के रुड़की में युवक की हत्या से बवाल; पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, धारा 144 लागू

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsरुड़की में युवक की हत्या के बाद बवालपुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव इलाके में धारा 144 लागू

रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की के बेलरा गांव में एक युवक की हत्या के बाद मचे बवाल के बीच प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

युवक की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें कई लोग और पुलिस अधिकारी घायल हो गए। ऐसे में स्थिति को काबू में करने के लिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है।

गौरतलब है कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। दरअसल, सोमवार को गांव के एक युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हत्या के गुस्साएं लोगों ने  कुछ वाहनों में भी आग लगा दी गई, जिससे पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

अधिकारियों के मुताबिक, मामला बेलरा गांव में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है। मामले की जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे और आरोप लगाया कि व्यक्ति की हत्या की गई है लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है।

हालांकि, पुलिस को इस हत्या के पीछे साजिश का शक है जिसकी वह जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बाद करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और वे (ग्रामीण) आरोप लगा रहे हैं कि उस व्यक्ति की हत्या की गई थी लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों ने आज पुलिस पर पथराव किया। इस आरोप में 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस साजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है लेकिन हालातों को देखते हुए अगले आदेश तक इलाके में धारा 144 लागू रहेगी । 

Web Title: Uttarakhand Roorkee Ruckus due to the murder of a youth Clash between police and local people Section 144 applied

उत्तराखंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे