उत्तराखंड के रुड़की में युवक की हत्या से बवाल; पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, धारा 144 लागू
By अंजली चौहान | Updated: June 13, 2023 09:49 IST2023-06-13T09:44:00+5:302023-06-13T09:49:05+5:30
रुड़की में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस और लोगों के बीच पथराव होने से कई लोग घायल हो गए हैं।

फोटो क्रेडिट- एएनआई
रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की के बेलरा गांव में एक युवक की हत्या के बाद मचे बवाल के बीच प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
युवक की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें कई लोग और पुलिस अधिकारी घायल हो गए। ऐसे में स्थिति को काबू में करने के लिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है।
गौरतलब है कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। दरअसल, सोमवार को गांव के एक युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हत्या के गुस्साएं लोगों ने कुछ वाहनों में भी आग लगा दी गई, जिससे पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
#WATCH | Uttarakhand: Section 144 imposed after a clash broke out between police and villagers in Belra village of Roorkee
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2023
One person had died and they (villagers) are alleging that the person was murdered but nothing was found in the investigation. Some miscreants pelted stones… pic.twitter.com/yGoQdbrfm0
अधिकारियों के मुताबिक, मामला बेलरा गांव में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है। मामले की जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे और आरोप लगाया कि व्यक्ति की हत्या की गई है लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है।
हालांकि, पुलिस को इस हत्या के पीछे साजिश का शक है जिसकी वह जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बाद करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और वे (ग्रामीण) आरोप लगा रहे हैं कि उस व्यक्ति की हत्या की गई थी लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों ने आज पुलिस पर पथराव किया। इस आरोप में 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस साजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है लेकिन हालातों को देखते हुए अगले आदेश तक इलाके में धारा 144 लागू रहेगी ।