Kedarnath Helicopter Crash: अहमदाबाद विमान हादसे को लोग भूला भी नहीं पाए थे कि अब उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर अचानक गायब हो गया जिसके बाद वो क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड में लापता होने के बाद देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।" रुद्रप्रयाग जिले की पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान महाराष्ट्र निवासी राजकुमार सुरेश जायसवाल (41), उनकी पत्नी श्रद्धा जायसवाल (35) और बेटी काशी (दो), उत्तर प्रदेश निवासी विनोद देवी (66) तथा तुसथी सिंह (19) और केदारनाथ निवासी विक्रम एवं पायलट राजवीर सिंह चौहान के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर में कुछ छह से सात लोग सवार थे। महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाने के बाद गौरीकुंड के लिए रवाना हुआ था। डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया, "हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हो गया।"
सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है।"
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। धामी ने कहा, "मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं।"
इससे पहले, आठ मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी थी । सात जून को भी केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसमें पायलट को चोटें आयीं थी लेकिन उसमें सवार पांच श्रद्धालु सुरक्षित बच गए थे।