त्रिजुग नारायण तिवारी
Vande Bharat Train: 7 जुलाई से अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गोरखपुर जंक्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं।
गोरखपुर से चलकर बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट और रुदौली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। गोरखपुर से प्रातः 6:00 बजे प्रस्थान करके 8:00 अयोध्या धाम तथा 10:20 पर लखनऊ राजधानी पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन में 556 यात्री यात्रा कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है और पूरी भी उत्तर प्रदेश की दूसरी ट्रेन है।
दिल्ली से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन पहले से ही चल रही है। वंदे भारत ट्रेन की सभी बोगियां गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7:00 पर खड़ी है और प्रधानमंत्री के आगमन की सारी तैयारियां पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं। अयोध्या अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर भी साफ सफाई की जा रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 7 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे के आसपास ट्रेन के पहुंचने पर करेंगे। इस ट्रेन का इसके सभी स्टेशनों पर 2 से 5 मिनट का ठहराव दिया गया है।