उत्तर प्रदेश: अयोध्या के घाटों का पर्यटकों के लिए बनाया जाएगा आकर्षक, कई करोड़ की योजनाओं पर हो रहा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2023 15:25 IST2023-08-13T15:23:33+5:302023-08-13T15:25:17+5:30

सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अभियंता का कहना है कि बैराज के बनने से अयोध्या के सरजू के घाटों पर पर्यटकों का आना-जाना बढ़ जाएगा। 

Uttar Pradesh Ghats of Ayodhya will be made attractive for tourists work is being done on projects worth several crores | उत्तर प्रदेश: अयोध्या के घाटों का पर्यटकों के लिए बनाया जाएगा आकर्षक, कई करोड़ की योजनाओं पर हो रहा काम

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

अयोध्या: बनारस के घाटों की तरह अयोध्या के घाटों को भी पर्यटकों के लिए सजाया और संवारा जाएगा। अयोध्या की घाटों पर बार हो मास सरजू जल मौजूद रहने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सरजू नदी पर 2800 करोड़ रुपए की लागत से बैराज बनाने जा रही है।

यह बैराज सरजू नदी पर अयोध्या के पुराने पुल और रेलवे पुल के बीच में बनेगा जिसकी लंबाई 1200 मीटर होगी और 7.3 मीटर ऊंचाई होगी।

इस बैराज का निर्माण कार्य अगली वर्ष जनवरी में प्रारंभ हो जाएगा। इस बैराज के बन जाने से अयोध्या के नया घाट से लेकर गुप्तार घाट तक 7 किलोमीटर तक सरजू नदी में गर्मियों में भी लबालब पानी भरा रहेगा जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने नाव पर पर्यटन करने में सुविधा रहेगी।

इस बैराज के निर्माण से बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में सरजू नहर खंड के अयोध्या पंप कैनाल को भी इसे लिंक करने की योजना है। इस पंप हाउस के सिंचन क्षमता 10000 से बढ़कर 20000 हेक्टेयर हो जाएगी अभी तक इस पंप से खरीफ की सीजन में सिर्फ किसानों को पानी उपलब्ध होता है।

बैराज में कल 45 गेट होंगे और इसकी भंडारण क्षमता 230 मिलीयन क्यूबिक मीटर होगी। अयोध्या में सरजू नदी पर बैराज बनाने को लेकर काफी अरसे से सिंचाई विभाग मशक्कत कर रहा था जो अब फाइनल हुआ है।

बैराज का डीपीआर बनाकर तैयार हो चुका है और जल्दी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो जाएगी। सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अभियंता का कहना है कि बैराज के बनने से अयोध्या के सरजू के घाटों पर पर्यटकों का आना-जाना बढ़ जाएगा। 

Web Title: Uttar Pradesh Ghats of Ayodhya will be made attractive for tourists work is being done on projects worth several crores

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे