UP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2024 12:44 IST2024-12-08T12:43:30+5:302024-12-08T12:44:13+5:30
UP Road Accident: पुलिस के मुताबिक छेदा-रामपुर मथुरा मार्ग पर रंजितपुर सोनहरा गांव के पास शाम शनिवार करीब सात बजे दो बाइके आमने-सामने से टक्कर हो गई।

UP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात को फतेहपुर तहसील क्षेत्र के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में रंजीतपुर सोनहरा मोड़ पर हुई जब दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं।
उसने बताया कि हादसे में उमाकांत सिंह (45), राजेश कुमार (55) और अंकित (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उमाकांत और राजेश को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।