UP legislative council by-poll 2024: पूर्व मंत्री चौहान ने नामांकन दाखिल किया, जीतेंगे निर्विरोध और बनेंगे मंत्री!, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 18, 2024 02:46 PM2024-01-18T14:46:32+5:302024-01-18T14:47:49+5:30

UP legislative council by-poll 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्य विधान परिषद में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

UP legislative council by-poll 2024 BJP leader Dara Singh Chauhan files his nomination for by-poll to a seat in the UP legislative council, in the presence of CM Yogi Adityanath, in Lucknow see video | UP legislative council by-poll 2024: पूर्व मंत्री चौहान ने नामांकन दाखिल किया, जीतेंगे निर्विरोध और बनेंगे मंत्री!, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsनिर्विरोध चुनाव जीतेंगे और योगी सरकार में मंत्री बनेंगे। देश में 400 से ज्यादा (संसदीय) सीटें जीतकर इतिहास बनाएंगे।मोदी जी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।

UP legislative council by-poll 2024: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। निर्विरोध चुनाव जीतेंगे और योगी सरकार में मंत्री बनेंगे। 

बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने कहा कि हम देश में 400 से ज्यादा (संसदीय) सीटें जीतकर इतिहास बनाएंगे और मोदी जी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक आदि मौजूद थे।

चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के रूप में घोसी से विधायक चुने गए थे लेकिन पिछले साल भाजपा में शामिल होने के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सपा में शामिल होने से पहले चौहान भाजपा में ही थे। चौहान अत्यंत पिछड़ी जाति से आते हैं। विधान परिषद उपचुनाव में उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें उम्मीदवार बनाने का भाजपा का फैसला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

पार्टी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति ने दारा सिंह चौहान के नाम को स्वीकृति दी है । इस सीट के लिए उपचुनाव 30 जनवरी को होगा।

 

English summary :
UP legislative council by-poll 2024 BJP leader Dara Singh Chauhan files his nomination for by-poll to a seat in the UP legislative council, in the presence of CM Yogi Adityanath, in Lucknow see video


Web Title: UP legislative council by-poll 2024 BJP leader Dara Singh Chauhan files his nomination for by-poll to a seat in the UP legislative council, in the presence of CM Yogi Adityanath, in Lucknow see video

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे