टमाटर की पहरेदारी के लिए बाउंसर रखना पड़ा भारी, सब्जी विक्रेता और उसका बेटा गिरफ्तार, सपा नेता फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2023 07:46 IST2023-07-11T07:43:44+5:302023-07-11T07:46:17+5:30

टमाटर की सुरक्षा के लिए दो ‘बाउंसर’ तैनात करने के मामले में पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला वाराणसी का है। वहीं, खुद को दुकान का मालिक बताने वाले सपा नेता अजय फैजी की तलाश पुलिस कर रही है।

Tomato guarding in Varanasi: Two persons arrested, search for SP worker who deployed bouncer | टमाटर की पहरेदारी के लिए बाउंसर रखना पड़ा भारी, सब्जी विक्रेता और उसका बेटा गिरफ्तार, सपा नेता फरार

टमाटर की पहरेदारी के लिए बाउंसर रखना पड़ा भारी (फोटो- वायरल वीडियो, ट्विटर)

वाराणसीसमाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा महंगे टमाटर की सुरक्षा के लिए दो ‘बाउंसर’ तैनात करने के मामले में पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि एक वीडियो में खुद को दुकान का मालिक दिखाने वाला सपा नेता अजय फौजी फरार है।

पुलिस ने बताया कि जगनारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव को रविवार को ‘मानहानि’ के मामले में गिरफ्तार किया गया। वीडियो में सपा कार्यकर्ता ने दावा किया था कि उसने टमाटर की कीमतों का मोलभाव करने के दौरान ग्राहकों की उग्रता से बचने के लिए दो बाउंसर तैनात किए हैं। सपा वस्तुओं की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को निशाना बना रही है।

फौजी ने हाल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर की आकृति वाला केक काटा था और टमाटर बांटे थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 291 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी मामले में बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया, ''जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए, दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है।'' इससे पहले उन्होंने रविवार को ट्वीट किया था कि वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने वाले सब्जी वाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है।

Web Title: Tomato guarding in Varanasi: Two persons arrested, search for SP worker who deployed bouncer

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे